Friday, March 14, 2025

Epaper

समाज सेवीका कमला देवी गुर्जर ने छात्र छात्राओं को बांटी शिक्षण सामग्री

                          पवन वैष्णव

            म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट उपखंड मुख्यालय के सरदारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत दोवड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नया घर दोवड़ा निवासी विधवा पेंशन भोगी कमला देवी गुर्जर ने आज स्थानीय दोवड़ा विद्यालय में कक्षा पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, पेन, पेंसिल, अभ्यास पुस्तिका वितरित की गई। साथ ही कक्षा चार से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राओं को पेन वितरीत कर सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रति प्रोत्साहित किया गया। गोरतलब है कि विधवा पेंशन भोगी कमला देवी गुर्जर पूर्व में भी ऐसी ही शिक्षण सामग्री वितरित करती आ रही है। इस दौरान समाजसेवी कमला देवी गुर्जर का वरिष्ठ अध्यापिका मंजुलता आचार्य ने उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान दोवड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार कुमावत स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाबचंद भील, वरिष्ठ अध्यापिका मंजू लता आचार्य, गुरप्रीत सिंह, शिवकरण खटीक, मालती माला, दयानन्द कांटीवाल, पूरण सिंह, लाेकेश कुमार मीणा,पंचायत शिक्षक राकेश कुमार प्रजापत, किशन लाल रेगर, सुरेश शर्मा, रानू सौदा और जेतपुरा विद्यालय के भूगोल व्याख्याता रामानन्द चोरड़िया ने शिक्षण सामग्री वितरीत किए जाने पर खुशी जाहिर कर आभार जताया गया। इस दौरान कमला देवी गुर्जर ने सभी छात्र छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय में विद्या ग्रहण करने हेतु आने का आहवान किया गया ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी