जयपुर गैस कांड को अभी भूले नहीं देशवासी फिर भी लापरवाही कर रही पुलिस


कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरारोड:मीरारोड शांति नगर सैक्टर 11 मुख्य सड़क पर LPG गैस से भरे ट्रकों का जमावड़ा ओर उस से बड़ी सायकिल गाड़ियों में गैस उतार कर भरने का काम दो लें सड़क हे उनको एक लाइन गैस के ट्रक ओर उनकी सप्लाई करने वाले बड़ी सायकिल वाले घेर लेते ओर सड़क पर चलने वाले साधन एक लाइन में चलने को मजबूर है । ओर LPG गैस सिलेंडर से सड़क पर तीन से चार ट्रक एक साथ खड़े रहते हैं। जिसके कारण कभी भी हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती हैं ।सेक्टर 5 के रहिवासियों को जयपुर गैस हादसा अभी लोग भूले नहीं हैं।उनको देखते हुए मीरा भाइंदर व्यवसाई विरार पुलिस आयुक्त को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और अवैध रूप से सड़क को पार्किंग बनाया हैं। उसे तुरंत हटाए ओर शांति नगर सेक्टर 5 के कॉर्नर शीतल नगर के पास पर टेम्पो वाले ने भी अवैध पार्किंग बनाया उसे भी हटाया जाय ।सड़क दो लाइन की हैं। उसमें भी अवैध पार्किंग क्यों?

