Saturday, March 15, 2025

Epaper

20 दिन बाद जलदाय विभाग निंद से जागा पानी की लाईन हुई रिपेयरिंग

म्हारो राजस्थान समाचार पत्र ने उठाई थी प्रमुखता से खबर

खबर का हुआ असर अधिकारियों की हुई परेड पानी बहा हजारों लीटर

                           मनीष दवे
              म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बाधित होने के बाद गुरुवार को म्हारो राजस्थान डिजिटल के साथ अन्य अखबारों में प्रमुखता के साथ खबर लगाई थी। जिसका शीर्षक 20 दिन बाद भी विभाग की अनदेखी खबर का असर दिखता नजर आया। जहां खबर लगने के बाद मौके पर विभागीय अधिकारी पहुंचे। तथा मौका मुआयना करते हुए लाइन का कार्य प्रारंभ करवा दिया। 2 दिन में पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी। ज्ञात रहे। चारभुजा कस्बे में प्रतिदिन हजारों लीटर व्यर्थ पानी बहने के बावजूद भी यह विभाग द्वारा अनदेखी की जा थी ।चारभुजा के ब्राह्मणों का चौक रास्ते पर जैन मंदिर के पास नवनिर्मित बनने जा रहे हैं। उपासरा की जमीन पर कार्य के चलते खुदाई के तहत विभाग की 6 ईच लाइन टंकी से आ रही है जो 20 दिन पूर्व कार्य के दौरान जेसीबी से टूट गई थी। जहां पर 5 दिनों तक कस्बे में सप्लाई बाधित रही। । जहां विभाग के अधिकारियों ने लाइनमैन को लाइन के टूटे पार्ट्स उपलब्ध करवाने एवं लाइन को सही करवाने का जिम्मा सौंपा था। लेकिन विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारियों की शिथिलता के चलते कार्य नहीं हो पाया था। जहां बुधवार को पुनः एक बार लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहते देख म्हारो राजस्थान ने प्राथमिकता से लेते हुए । 20 दिन बाद भी विभाग की अनदेखी एवं हजारों लीटर बहता पानी की खबर प्रकाशित की शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर कार्य प्रारंभ करवा दिया। जो दो दिन बाद व्यवस्था सुचारू हो जाएगी
इस संबंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजय पाटील ने बताया। कि पूर्व में 6 इंची लाइन टंकी से डाल रखी थी । लाइन कार्य के चलते ब्रेक हो गई थी। जिसके पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने से समस्या उत्पन्न हो रही थी। पार्ट्स उपलब्ध करवा दिए हैं। तथा जल्द से जल्द लाइन का कार्य प्रारंभ कर दिया। जो जल्द ही लाइन दुरुस्तीकरण करवा कर सप्लाई प्रारंभ की जाएगी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी