सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कुम्भल गढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत थे
एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने की






पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट अतिथि अतिथि सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि शिक्षकों की वाजिब समस्याओ को मुख्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के सामने मजबूती से रखूँगा। साथ ही उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण कराने की बात कही भी सरकार के सामने रखी जाएगी ।
विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रोफ़ेसर शिव सिंह सारंगदेवोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि
अच्छी शिक्षा से अच्छा समाज, अच्छे समाज से अच्छी संस्कृति एवं एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने सरकार से मांग की है कि सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण अविलम्ब करे, पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाल करे, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यो से पूर्ण मुक्त करे।
समारोह को प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवरी लाल प्रजापत, प्रदेश सभाध्यक्ष भंवरा राम, बुंदी जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, अलवर जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, झालावाड़ जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह चौहान, रणवीर यादव, कांति लाल पाटीदार, हरी राम चौधरी, जिला मंत्री दिनेश चंद्र खटीक, भगवत आमेटा, राम चरण सिंह चुण्डावत, कृष्णा यादव ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राजसमंद जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री मनोज कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह राणावत ने किया।