



पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसंद:नाथद्वारा राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का श्रीनाथजी मंदिर मंडल के ऑडिटोरियम मे दूसरे दिन सम्पन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता शेर सिंह चौहान ने की । मुख्य अतिथि शंभू सिंह मेड़तिया, विशेष अतिथि भंवराराम जाखड़ ,नवीन व्यास, राम प्रताप मीणा ,अति विशेष स्थिति के रूप में दशरथ सिंह सोलंकी ,महेंद्र सिंह चुंडावत उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में पहला सत्र खुला मंच का आयोजन किया । जिसमें समस्त शिक्षा, शिक्षक , शिक्षार्थी की समस्या समाधान के ऊपर मंथन किया । समस्त पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्य करने का संकल्प दिलाया । दूसरा सत्र समापन समारोह का रहा जिसमें नवीन व्यास ने संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। भंवराराम जाखड़ ने कहा कि शिक्षक से व्यक्तिगत संपर्क कर समस्या के समाधान हेतु प्रयास करना चाहिए। शेर सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सामाजिक सरोकार के साथ में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की समस्या के समाधान करवाने के लिये हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया । शंभू सिंह मेड़तिया ने शिक्षक हित के लिए संघर्ष करने के लिये संगठन को हमेशा तैयार रहना चाहिए। । रामप्रताप मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सफल कार्यक्रम के लिए राजसमंद टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में रामचरण सिंह चुंडावत प्रदेश संयुक्त मंत्री, भगवत आमेटा प्रदेश मंत्री, दिनेश खटीक जिला महामंत्री एवं प्रदेश सम्मेलन सहसंयोजक, दशरथ आमेटा ,पंकज पालीवाल ,कौशिक शर्मा, गोविंद सिंह चौहान, भरत मीणा ,देशराज मीणा कन्हैयालाल सैनी, संतोक सिंह सिह सिंगण, गोपी लाल रेगर, कमल सिंह पंवार,कमलेश आमेटा, छोटू लाल जीनगर ,राजाराम यादव, सत्यनारायण मेनारिया, हरीश सालवी ,राजेंद्र सिंह चारण,भगवान सिंह चुण्डावत, भगवती लाल धाभाई, राजकुमारी यादव के साथ सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका ने अपनी उपस्थित दी।कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने किया। जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत प्रदेश सम्मेलन संयोजक ने आभार व्यक्त किया।