



दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: कांकरोली भारत,नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 17-23 जनवरी तक चलाए जा रहे । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कांकरोली शहर स्थित राठासेन माताजी चौराहा बस स्टैंड पर युवा स्वयं सेवकों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाकर जन जागृति का संदेश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी शुभम् पुरबिया ने बताया।की यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षक भगवतीलाल लाल आचार्य, आरक्षक मुकेश कुमार के कुशल सानिध्य में लोगो को सड़क सुरक्षा जागरूकता के पेंपलेट वितरित किए गए। एवं गुलाब के फूल देकर सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने, दो पहिए वाहन चलाते हुए हेमलेट का उपयोग करने, कार चलाते समय शीट बेल्ट का उपयोग करने, यातायात संकेतों का ध्यान रखते हुए। वाहन चलाने की जानकारी देकर जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि हम सुरक्षित तो पुरा परिवार सुरक्षित इस मानसिकता के साथ वाहन चलाकर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचे।
इस दौरान राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी शंकर लाल गाडरी, प्रशासनिक सहायक रामेश्वर दयाल शर्मा , विनीता खींची, पायल सैन, ओम प्रकाश छिपा, राहुल कुमावत, विनोद कुमावत सुरेश छिपा,प्रकाश कुमावत, प्रदीप अग्रवाल, शांतिलाल पालीवाल, इकबाल खान पठान, मोहम्मद शुभम् पुरबिया आदि उपस्थित रहे।