
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
चाराजसमन्द:रभुजा कस्बे के थाने में नई थानाधिकारी प्रीती रत्नू ने शनिवार को शुभ मुहूर्त में चारभुजा नाथ पहुंचकर भगवान के चरणों में नतमस्तक होकर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की ।जहां पर पुजारी गोपाल लाल, रमेश लाल द्वारा चरणामृत,इत्र ,केसर का लेपन, माला पहना कर ,मक्खन का प्रसाद दिया गया। वही दर्शनों उपरांत थाना अधिकारी प्रीति रत्नू द्वारा थाने पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जहां पर उन्होंने कहा कि मेरी प्रमुख प्राथमिकता अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास रहेगी।