Friday, March 14, 2025

Epaper

अहमदाबाद में मेवाड़ केसरी आचार्य विजय हिमाचल सूरी महाराज की  प्रतिमा का अनावरण कल होगा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल होंगे मुख्य अतिथि और गृह मंत्री हर्ष सिंघवी होगें सम्मानित अतिथि

                         ओम प्रकाश शर्मा
                म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

डिजिटल डेस्क अहमदाबाद: मेवाड़ केशरी आचार्य विजय हिमाचल सूरी जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण सोमवार को आचार्य गुरुदेव रवि शेखर जी महाराज के सानिध्य में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं गृहमंत्री हर्ष भाई संघवी के कर कमलों द्वारा होगा। जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ मजेरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता एवं समस्त मेहता परिवार की ओर हो रहे आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। इस दौरान गुजरात पुलिस के प्रमुख अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। बताया गया कि इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के पास ही दो मार्गों का भी नामकरण किया जाएगा। जिसमें एक मेवाड़ दीपक प्रन्यास प्रवर रत्नाकर विजय जी महाराज एवं एक हिमाचल सूरी जी महाराज चौक  के नाम से जाना जाएगा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी