Friday, March 14, 2025

Epaper

संतो के सानिध्य में सर्व हिंदू समाज चारभुजा ने विधायक राठौड़ को दिया ज्ञापन

विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने दिया आश्वाशन जल्द प्रशासन अवैध अतिक्रमण को जमीदोज करेगा

                          मनीष दवे

          सिक्का।  म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील के सर्व हिंदू समाज के लोगों ने रविवार को संतों के सानिध्य में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को उनके कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा। चारभुजा धर्मचंद गुर्जर ने बताया ।कि रविवार को चारभुजा कस्बे सहित नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणों द्वारा संतों के सानिध्य में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को बताया कि मानवतो का गुड़ा पंचायत क्षेत्र के रूप नगर के वन क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मजार का निर्माण कर दिया। जहां बाहर से विशेष कर मुस्लिम समुदाय का ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से आना-जाना बढ़ गया।ओर उन्होंने पक्का निर्माण भी कर दिया है ।जबकि मुस्लमान ग्रामीण क्षेत्र में एक भी नहीं रहता हे ।ओर जम्मू कश्मीर उत्तराखंड लैंड जिहाद की तरह क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण सरकार की बिना अनुमति नहीं दी जासकती हैं।जबकि अवैध रूप से मजार बनाने से वन्य जीव वन छोड़कर गांव में प्रवेश कर रहे हैं। यह मुख्य मार्ग से पांच किमी अंदर केवल विश्राम स्थल था ।जो कब्जा करने की नीयत से पत्थर व चबूतरा बनाकर पक्का निर्माण कर ले दिया। तथा चादर डाल दी जहां पर विशेष समुदाय के मौलाना, मौलवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में चारभुजा रेत वाले हनुमान मंदिर के संत माधव दास महाराज, बजरंग दल के धर्मचंद गुर्जर, बजरंग सेना तहसील प्रभारी राहुलटेलर सहित ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सोफा।
वही विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने सर्व हिंदू समाज के लोगों को कहा। कि इस पर तत्काल रोक लगाकर प्रशासन के सानिध्य में निर्माणाधीन मजार को हटावाया जाएगा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी