Friday, March 14, 2025

Epaper

: विहांग संस्कृति आर्ट फेस्टिवल 24जनवरी से

बालासाहेब ठाकरे मैदान मीरा भाइंदर में

                      कृपाशंकर दवे

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मीरा भाइंदर:प्रताप सरनाईक फाउंडेशन के बैनर तले पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे ।विहांग संस्कृति आर्ट फेस्टिवल जो 24 जनवरी से 27 जनवरी तक चार दिवसीय उत्सव मीरा भाइंदर के बालासाहेब ठाकरे मैदान में होगा । इसकी जानकारी जनता तक पहुंचने के लिए पत्रकारों वार्ता का आयोजन महाराष्ट्र सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि मीरा भाइंदर की जनता ने तीन बार विधायक बनाया मीरा भाइंदर की जनता ने जो प्यार दिया उसका में कार्यक्रम के माध्यम से पहली बार मंत्री के तौर पर विहांग संस्कृति आर्ट फेस्टिवल का आयोजन कर रहा हु। बाकी पिछले कुछ वर्षों से आयोजन करते आरहा हु ।ओर सभी के लिए बच्चों युवा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए होगा ।ओर जनता के लिए इंट्री फ्री रखी हैं।प्रथम दिन प्रसिद्द बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य का स्टेज शो 24/01/2025 को साय: 6:30 शुरू होगा। 25/01/2025 को रितेश रजनीश का सुबह 6:30 को भारतीय संगीत का आयोजन होगा । वह सायं 6:30 बजे प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका साधना सरगम का शौ और कई कलाकार प्रस्तुति देंगे विभिन्न कलाओं की 26/01/2025 को सुबह 6:30 को शास्त्रीय संगीत जगत की महान कलाकार केतकी मातेगांवकर अपने कला का जादू बिखेरेगी। प्रसिद्द बॉलीवुड गायक संजू राठौड़ सायं 6:30 बजे स्टेज शौ में गायकी का जलवा बिखेरेंगे।ओर मुद्रा स्टेज पर कथकली डांस होगा।27/01/2025 को प्रसिद्ध बॉलिवुड गायक मीका सिंह का स्टेज शौ होगा सायं 6:30 बजे इस के साथ कई आयोजन होंगे आर्ट गैलरी जहां शिवाजी महाराज के शौर्य वीरता बलिदान धर्म देश सेवा के लिए उनके शस्त्र महान क्रांतिकारियों ओर संतो महात्माओं धर्म रक्षकों की प्रदर्शनी में जगह
पेट रन पालतू जानवरों की परेड ओर आर्ट कैंप जिसमें आर्टिस्ट लाइव तस्वीर बनाते मिलेंगे। बच्चों के लिए किड्स जॉन भी होगा । एडवेंचर गेम और आर्ट इंस्टालेशन और फूड कोर्ट भी होगा ।इंट्री ओर इंटल टेलमैंट का कोई चार्ज नहीं देना होगा। बाकी शॉपिंग मॉल  में खरीदी खाने पीने सभी चार्जबल होंगे। इस दौरान शिव सेना के नेता विक्रम प्रताप सिंह,राजू भोईर सहित कई महिला  कार्यकर्ता  भी उपस्थित  रहीं।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी