पुर्व लम्बोडी सरपंच के निधन के कारण शोक व्यक्त दे पहुंचे

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: लाम्बोडी पुर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे लाम्बोडी ,पुर्व सरपंच व गुर्जर समाज के नेता गणेश गुर्जर का कुछ दिन पुर्व निधन होने के कारण पायलट उनके घर पहुंचे ।व परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा सहित कई कांग्रेसी नेता उनके साथ थे । पायलट के साथ फोटो फ्रेम में भी नजर आए मेवाड़ वागड़ के कांग्रेसी नेता वही अशोक गहलोत और डोडासरा से ज्यादा अब सचिन पायलट के करीबी बना रहे।मेवाड़ के कांग्रेसी नेता