रात्री जागरण मे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है
प्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र राव हेमलता वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुति देंगे


राजसंमद:आमेट राजसमन्द जिले का प्रंख्यात ढेलाणा भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष माही सातम जागरण माघ शुक्ल छट
सोमवार दिनांक 3, फरवरी रात्री को होगा। व पाती प्रसाद माघ शुक्ल सातम मंगलवार को व रात्री जागरण मे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र राव हेमलता वैष्णव एण्ड पार्टी व अन्य कलाकारो द्वारा सुमधुर भक्ति भजनों की प्रस्तुति देगे। 3 फरवरी सोमवार रात्री 8:00 बजे से भौंर तक वह भैरूनाथ मित्र मन्डल द्वारा रात्री जागरण सांय से माघ शुक्ल सातम को पुरा दिन ट्रस्ट समिती द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था रखी गई हैं ।आयोजक
भेरुनाथ विकास व्यवस्था ट्रस्ट समिती रजि. मन्दिर ढेलाणा तह.आमेट जिला राजसमंद द्वारा आयोजित होगा। इस दौरान पुर्व सरपंच और मंदिर मंडल अध्यक्ष जगदीश (बागौरा) पालीवाल ने बताया कि जागरण के आयोजन की तैयारियों जोर सौर से चल रही हैं।ओर आयोजन के लिए कमेटी पूरी लगी हुई हैं।वह जागरण और भजन संध्या में भाग लेने वाले सभी भक्तों के लिए चाय पानी और ठंडी से बचने के लिए भी व्यवस्था रखी गई हैं।ओर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जागरण का आयोजन भव्य रूप से आयोजित होगा।अधिक जानकारी के लिए इन नंबर से काल करे।
9799216281,9929484154, 8003010600,9610889751, 9001052488,9929652016, 9799125907,9828735121, 9983824131,9511540544, 7627014388,9829838369,
9950084242,9636192676,