

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभुजा कस्बे में सोमवार को वैष्णव परिवार द्वारा भगवान को विशेष मनोरथ के साथ वाघा (पोशाक) भेट की गई। वैष्णव समाज के सत्यनारायण वैष्णव ने बताया। कि चारभुजा नाथ भगवान को वैष्णव परिवार द्वारा सोमवार को मंदिर में राजभोग मनोरथ करवा कर भगवान को पोशाक भेंट की गईं ।जहां पर रमेश वैष्णव, सुरेश वैष्णव, राजेश वैष्णव, भरत वैष्णव , बसंत पालीवाल, शांतिलाल टेलर, प्रकाश सोनी, कमलेश टेलर, देवीलाल सोनी, मनोज वैष्णव के अलावा समाज के कई लोग शामिल हुए। वही महिलाओं द्वारा बैंड बाजा की धुन पर नृत्य भी किया। तथा मंगल गीत गाए ।