चारभुजा कस्बे वासियों ने दी शुभकामनाएं


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के प्रिंस सरगरा राजसमंद जवाहर नवोदय विद्यालय 12वीं के छात्र का रेस प्रतियोगिता इंडिया लेवल पर चयन होने पर कोच प्रभारी रमेश भड़ाना ने बताया। कि यह इंडिया लेवल पर सेलेक्ट हुए टीम में 46 में स्थान पर चयन हुआ है। जहां पर प्रिंस पिता श्रवण सरगरा के सोमवार को चारभुजा गृह क्षेत्र पहुंचने पर कस्बे वासियों ने स्वागत सम्मान कर आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देने वालों में शहर वासियों में नानालाल सरगरा, सरपंच धर्मचंद सरगरा, हरीश सरगरा,गोपाल सरगरा सहित बंशीलाल हीरालाल मनोज लोगो ने बधाई दी वह उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।