चारभुजा कस्बे के बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस के पास


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा गड़बोर गौशाला में लगभग 100गाये हैं। जहां भक्त जगदीश गुर्जर सहित समिति द्वारा संचालन किया जाता है । गौशाला में रविवार रात्रि 11:00 बजे लगभग खेतों से निकलकर तीन पैंथर एक साथ गौशाला में घुस गए। तथा कमरे के बाहर बंदी बछड़ी का शिकार कर दिया। वही पैंथर द्वारा बछड़ी को ले जाने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन लोहे की फाटक बंद होने एवं बछड़ी को लेकर दीवार नहीं फांद सका। जहां प्रत्यक्ष दर्शी कैलाश गुर्जर ,भगवान लाल गुर्जर, किशनलाल भंडारी सहित कई भोग भक्तों द्वारा उसे भगाने का प्रयास किया। लेकिन 2 घंटे तक तीनों पैंथर डटे रहे । वही पैंथरो से डर के मारे ग्रामीण कोई भी पास नहीं जा सके।जहां पर भक्तों ने गौशाला के सामने लगी लोहे की फाटक को खोल डाली जहां पैंथर बछड़ी को उठाकर खेतों में होकर जंगल में भाग गया। वही यह नजरा 2 घंटे तक वह देखते रहे। लेकिन बछड़ी को नहीं बचा पाए। इतना ही नहीं पूर्व में भी तीनों पैंथर को पकड़वाने को लेकर पशुपालकों मांगीलाल पंचोली ने मंडी महादेव सहित बाड़ों के आसपास घूमने से पशु धारक खासे परेशान थे ।जिसकी खबर प्रकाशित कर वन विभाग से पिंजरा लगाकर पकड़वाने की मांग की थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की शीतलता के चलते आए दिन पैंथर द्वारा मवेशियों का शिकार किया जा रहा है।