

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट महावीर इंटरनेशनल सेवा समर्पण के अनेकों कार्य किए सेवा प्रकल्प में घुमंतू छात्रावास में विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरण किए । स्वेटर प्रायोजक संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा की तरफ से सहयोग मिला। डिप्टी डायरेक्टर रीजन फॉर ज्ञानेश्वर मेहता ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति व पर्यावरण शुद्धता के की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा,संस्था मंत्री सुभाष कोठारी,ज्ञानेश्वर मेहता,कोषाध्यक्ष ललित छाजेड़,नरेंद्र बडोला, पवन मेहता, देवीलाल आदि की उपस्थिति रही।