बैल गाड़ियों में मायरा लेकर पहुंचे ग्रामवासी
अनोखा मायरा लोकदेवता भेरुनाथ जी मन्दिर से महिलाएं पुरुष बच्चें सभी बैलगाड़ी से पहुंचे गांव



पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:रेलमगरा के जवासिया गांव में बालूराम जाट की पुत्री के विवाह पर भेरू बावजी देवरा से मायरा भरा गया ।इस अवसर पर भेरू जी बावजी के वहां से मायरा बैल गाड़ियों में लेकर ग्रामवासी बालूराम जाट के निवास पर पहुचे ।जवासिया गांव में चारो ओर वातावरण भक्तिमय बन गया ।मायरे में एक लाख एक हजार एक सो एक ग्यारह रुपये रोकड़,आधा किलो चांदी,पन्द्रह ग्राम सोना सहित परिवार के समस्त सदस्यों के कपड़े थे ।इस अवसर पर गांव में भेरूजी बावजी के मायरे को लेकर काफी खुशी का माहौल था ।इस अवसर पर मांगी लाल भोपाजी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।