
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:नाथद्वारा के खमनोर पंचायत स्थित महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी (खमनोर)के संस्थापक और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डाँ मोहनलाल श्रीमाली का गुरुवार को निधन हो गया ।हल्दीघाटी युद्ध को अपने संग्रहालय के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अकबर के साथ लड़ाई का विवरण लघु फिल्म ओर प्रदर्शनी के माध्यम से लाखों प्रयटकों ओर स्कूलों के बच्चों ओर हल्दीघाटी को जानने के लिए आने वाले सभी लोगों को संग्रहालय के माध्यम से जन जन तक पहचान दिलाई ।