Saturday, March 15, 2025

Epaper

रूढ़ की भागल में  निंबोड़ा भेरुजी  के मंदिर  ध्वज कलश प्रतिष्ठा महोत्सव  27 से शुरू

देवनारायण धर्मराज भेरूजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हैं सात दिवसीय आयोजन

                          मनीष दवे
          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द : रिछेड़ के निकटवर्ती  रूड की भागल में नवनिर्मित शिखर मंदिर की ध्वजा कलश  प्रतिष्ठा महोत्सव सात दिवसीय कार्यक्रम   27 जनवरी से शुरू होगा। आयोजन करता भैरुनाथ मित्र मंडल के सदस्य ने बताया कि देवनारायण धर्मराज निंबोड़ा  भेरुजी बावजी के नवनिर्मित मंदिर शिखर पर ध्वज कलश की प्रतिष्ठा को लेकर मंडल के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं ।जहां पर 24 श्रेणी पालीवाल समाज के न्यात ,यज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम होंगे ।  मंदिर के भोपाजी चतुर्भुज ने बताया। कि हवन यज्ञ विद्वान ब्राह्मण पंडित उदयलाल जोशी धानीन के सानिध्य में  विद्वान पंडितों द्वारा करवाया जाएगा। जहां पर प्रथम दिन 27 जनवरी को गणपति स्थापना, न्यात पत्रिका लिखना एवं रात्रि में सुंदरकांड का  पाठ होगा। साथ ही 30 जनवरी को अग्नि प्रवेश ,हवन यज्ञ, ग्रह शांति ,वास्तु हवन करवाया जाएगा । एवं 31 जनवरी को  पालीवाल समाज की बहन बहु बेटियां  कलश लेकर जल कलश यात्रा में शामिल होगी ।   2 फरवरी को  ध्वज कलश प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के बाद फले चुनरी महा प्रसादी का आयोजन होगा । जहां पर कार्यक्रम में प्रथम दिन से अंतिम दिन तक सुबह से  शाम तक दिन भर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बोलिया लगाई गई ।जिसमें मंदिर के ध्वज, कलश प्रतिष्ठा ,आरती , प्रातः नाश्ता दिन का भोजन, श्याम का भोजन ,नाश्ता सहित दिन भर के सातों दिन के कार्यक्रमों को लेकर बोलिया लगाई गई। जहां ग्रामीण तन मन से तैयारी में जुटे हुए हैं। वही कार्यक्रम में संत आशीर्वाद 1008 अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी सूरजकुंड, महंत माधव दास जी रेत वाले हनुमान मंदिर चारभुजा एवं स्वामी ज्ञानानंद जी सरस्वती राम दरबार नाथद्वारा का रहेगा। कार्यक्रम में पालीवाल समाज के अलावा  राजनीति सामाजिक धार्मिक क्षेत्र के गणमान्य  अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी