


विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:आचार्य श्री महाश्रमण के विद्वान शिष्य मुनि कुलदीप कुमार ,मुनि मुकुल कुमार का, गोरेगांव सें मलाड़ की और विहार के पश्चात मलाड़ के तेरापंथ भवन के प्रांगण में भव्य रैली के साथ प्रवेश किया।
तेयुप अध्यक्ष जयंती मादरेचा की उपस्थित में सभी श्रावक समाज का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तेयुप कांदिवली अध्यक्ष राकेश कोठारी नें आगामी 02 फरवरी कों होनें वाले मर्यादा महोत्सव के कार्यक्रम नें सहभागिता करने कों कहाँ,
मुनि मुकुल कुमार नें कहाँ की तेरापंथ की मर्यादा अनुशासन पर टिकी है।
मर्यादा महोत्सव तेरापंथ का आन बान और शान है। कई विषयों पर विस्तार सें प्रकाश डाला मुनि कुलदीप कुमार नें कहाँ की,यह मर्यादा महोत्सव मुंबई का है। स्वमी जी का शासन है।धर्म संघ की सेवा प्रभावना हों।02 फरवरी कों ज्यादा सें ज्यादा की संख्या में श्रावक समाज कों उपस्थित रहने का आव्हान किया। इस अवसर और गोरेगांव, मलाड़, कांदिवली आदि क्षेत्रों के श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही !