
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट नगर के समीप आगरिया रोड पर श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गौशाला आगरिया में गौसेवा निमित गौभक्त, समाजसेवी शंभु लाल शर्मा पिता लक्ष्मी लाल शर्मा पीपली नगर देवगढ़ हाल निवासी चेन्नई ने गौशाला में 50 हजार रुपए गौ सेवा हेतु दिए।,राधे कृष्ण गौशाला कुंवाथल में 50 हजार, गुरु सौभाग्य मुनि गौशाला देवगढ़ में 50 हजार रुपये की राशि गौसेवा में समर्पित की।शुक्रवार को शंभुलाल शर्मा ने श्री पँचमुखीनंदी गौशाला में चल रहे गौसेवा के बने चिड़िया घर, गौ आवास, संत कुटिया, गौ ग्रास घर, कार्यालय ओर निर्माणाधीन गौ आवास का अवलोकन किया। संत सीता राम दास महाराज के पावन सानिध्य में चल रही नंदी गौशाला के गौसेवा कार्यों से खुश हुए।इस मौके पर गौभक्त शंभु लाल शर्मा ने कहा । कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अर्जित धन का 10% गौसेवा के लिए खर्च करना चाहिए।गौसेवा से व्यक्ति से जीवन में बहुत शांति मिलती है। साथ ही हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में तन मन धन से गौसेवार्थ समर्पित होना चाहिए। गौसेवा के इस पावन पवित्र कार्य के लिए प्रवासियों को भी जोड़ा जाएगा। जिनमे चेन्नई, बैंगलोर से गौभक्तों को भी गौसेवा में जोड़ने का पूरा प्रयास रहेगा।अतिथियों का गौशाला के सचिव शंभु सिंह चौहान, व्यवस्थापक भंवर लाल कुमावत ने गौमाता का स्मृति चिन्ह , मेवाड़ी पगड़ी पहना कर,उपरना भेटकर बहुमान किया।इस शुभ अवसर पर गौशाला , भंवर लाल कुमावत, मोहन लाल कुमावत, मांगी लाल कुमावत,,किशन लड्डा गौभक्त आदि उपस्थित रहे।