Friday, March 14, 2025

Epaper

राजसमंद जिलाधीश ने कस्बे का किया आकस्मिक निरीक्षण, किए चारभुजा नाथ के दर्शन

           मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:चारभुजा गढ़बोर में गुरुवार को रात्रि में अचानक राजसमंद के जिलाधीश बालमुकुंद असावा पहुंचे। जहां पर पूर्व में चलाए गए तीन दिवसीय साफ-सफाई अभियान के तहत सफाई व्यवस्था देखी ।वही जिलाधीश असावा ने चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर शयन आरती में शरीक हुए। एवं आरती के दर्शन किए। जहां पुजारी गोपाल गुर्जर ,रूपलाल गुर्जर द्वारा असावा को चरणामृत, पान बीड़ा एवं दूध प्रसाद दिया गया। वही पुजारी एवं कस्बे वासियों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग मोराणा चौराहे से मंदिर पार्किंग स्थल तक जर जर सड़क का दुरुस्तीकरण के लिए भी अवगत करवाया । दर्शन के समय उनके साथ चारभुजा तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़, पुजारी मंदिर ट्रस्टी किशन लाल भंडारी, समाजसेवी पुष्कर गुर्जर, भेरुलाल गुर्जर, भारत गुर्जर, प्रमोद पालीवाल सहित कस्बे वासी एवं पुजारी गण मौजूद थे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी