Friday, March 14, 2025

Epaper

पीएम श्री राजकीय विद्यालय में पूर्व छात्र-छात्राओ,

गणमान्यों का मोमेंटो से किया सम्मान

, विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव पर दी रंगारंग प्रस्तुतियां

           मनीष दवे

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सृजन 2025 कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं सहित बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोहा। उनके सम्मान एवं मनोबल बढ़ाने को लेकर आए अतिथियों द्वारा भेट स्वरूप राशि दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित, सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रगान द्वारा किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पंचायत के सरपंच धर्मचंद सरगरा थे। जहां पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बिटिया रानी आगे बढ़ो कार्यक्रम से बताया ।कि बिटिया एक नहीं दो घर संवारती है बिटिया बोझ नहीं घर का बेटा समझे। वही विद्यालय के 11 वीं की छात्रा निकिता गुर्जर द्वारा अंग्रेजी में भाषण देकर उनका अनुवाद कर समझाया गया। कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह के बारे में भी छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां देकर उनके बहादुर, महान योद्धा, चिंतक ,कवि भक्त, आध्यात्मिक नेता थे पर विचार रखें। जहां पर विद्यालय में पढ़ने वाले पूर्व छात्रों कार्यक्रम में आए अतिथियों भामाशाहों का विद्यालय परिवार द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएमसी के सदस्यों गोपाल गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर ,वार्ड पंच वक्तावरमल गुर्जर, वार्ड पंच शंकर गुर्जर बालाजी ज्वैलर्स ,कमलेश टेलर, नरेश टेलर, पूर्व प्रधानाचार्य विष्णु कुमार माली, एडवोकेट डिंपल गुर्जर ,किशन भंडारी, पुष्कर गुर्जर , हरमिंदर सिंह बराड़, लक्ष्मण गुर्जर ,खुशपाल वैष्णव, प्रवीण पालीवाल थे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दाताराम द्वारा एवं मंच संचालन मनोज मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत सत्कार कैलाश टेलर एवं संदीप नूनिया द्वारा तिलक एवं उपरणा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी