Friday, March 14, 2025

Epaper

सरदारगढ़ में सुभाषचन्द्र बोस जयन्ति पर पथ संचलन का आयोजन हुआ

                       पवन वैष्णव

                म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

सरदारगढ़ में सुभाषचन्द्र बोस जयन्ति के उपलक्ष मे पथ संचलन का आयोजन हुआ पवन वैष्णव

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट के सरदारगढ़ में राजसमन्द द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, सरदारगढ़ के छात्र-छात्राओ द्वारा महान स्वतन्त्रता सेनानी आजाद हिंद फौज के नायक देशभक्त सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ति के उपलक्ष मे पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन विद्यालय के पुराना परिसर ब्रह्मपुरी, बाबेल मोहल्ला से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, अखाड़ा मार्ग, पुराना बस स्टेण्ड, नया बस स्टेण्ड, ग्राम पंचायत मार्ग, रेबारी बावजी, पोस्ट ऑफिस, बालिका विद्यालय होते हुए पुनः विद्यालय परिसर मे सम्पन्न हुआ। संचलन में भारत माता, सुभाष चन्द्र बोस , स्वामी विवेकानन्द ,राम लक्ष्मण सीता, राधा कृष्ण, सैनिक के वेश मे भैया, झांसी की रानी के वेश मे छात्राओं ने विशेष परिधान पहनने के कारण आकर्षण का केन्द्र रही। नगर में विभिन्न स्थानो पर पुष्प वर्षा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रबन्ध समिति से राकेश हिंगड़ श्रीमती अंजना हिंगड़, भंवर सिंह चूण्डावत ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीरु वैष्णव, सुरेश दास बैरागी, मदनलाल बुनकर, नीरज खटीक, राहुल गवारिया, पीरु दास बैरागी, भूपेन्द्र दाधीच, दीपिका आमेटा, कंचन बडारिया, पूनम सोनी, भावना रेगर, जमना प्रजापत, मीना सुथार, गिरजा सेन, राधा सोनी का विशेष सहयोग रहा। उपर्युक्त जानकारी संस्था प्रधान हनुवन्त सिंह चूण्डावत ने दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी