Friday, March 14, 2025

Epaper

जवासिया में मनाया वार्षिकोत्सव सरगम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

पवन वैष्णव

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:राजकीय उच्च माध्यमिक जवासिया में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सरगम बड़े धूमधाम से रंगारंग मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार ने की ।मुख्य अतिथि रोशन लाल शर्मा,विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य भेरूलाल सरगरा ,भेरू लाल जाट,प्रकाश जाट,रामेश्वर लाल जाट,सुरेश चंद्र जाट,रामेसर लाल जाट,मुकेश वैष्णव,नारायण लाल जाट,चंद्रपाल सिंह,राजमल शर्मा,बनवारी लाल सैनी थे ।
मेवाड़ की आन बान शान नीले घोड़े रा असवार महाराणा प्रताप पर पर विद्यालय के बालको ने प्रस्तुति दी । कार्यक्रम प्रभारी दिनेश चंद्र पारीक व वंदना शर्मा ने बताया । कि कार्यक्रम बहुत ही रोचक व धमाकेदार साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो पर विद्यालय के बालक व बालिकाओं ने बहुत है शानदार प्रस्तुतियां दी । इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान बालक व बालिकाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन सम्पत लाल शर्मा ने किया ।इस अवसर पर राकेश कुमार सिहवर,दिनेश पारीक,वंदना शर्मा,सूर्य प्रकाश खाती, महेंद्र सिंह,जितेंद्र,सिंह,लक्ष्मी गाडरी,गोपाल लाल शर्मा,मीना भलावत,महेंद्र सिंह,मोनिका वैष्णव मगनी कुमारी,नारायण लाल जाट ,यशवंत जाट ,रतन लाल जाट ,आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहयोगिनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण,महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी