


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के मुख्य मार्ग मोराना चौराहा से बस स्टैंड तक की जर जर सड़क मार्ग को लेकर गुरुवार को चारभुजा कस्बे का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे राजसमंद के जिलाधीश बालमुकुंद असावा को स्थानीय पुजारी एवं कस्बे वासियों द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग मोराना चौराहा तक खस्ताहाल सड़क मार्ग का दुरुस्ती करण के लिए अवगत करवाया था। जहां पर शुक्रवार से ही सड़क निर्माण नेशनल हाईवे द्वारा इस मार्ग पर आदेश के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया। जहां पर पंचायत समिति सदस्य कैलाश गुर्जर,पुजारी किशन लाल भंडारी, पुष्कर गुर्जर ,भेरुलाल गुर्जर, भरतगुर्जर सहित पुजारी द्वारा जिलाधीश का आभार जताया।