Friday, March 14, 2025

Epaper

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मनाया वार्षिक उत्सव छात्र-छात्राओं ने दी प्रस्तुतियां

               मनीष दवे

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुत किया दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच धर्मचंद सरगरा एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएमसी के सदस्य गोपाल गुर्जर , प्रकाश टेलर,पूर्व शिक्षक बंसीदास वैष्णव, पूर्व प्रधानाचार्य विष्णु कुमार माली, एडवोकेट डिंपल गुर्जर,विद्यालय के पीईईओ दाताराम, पुष्कर गुर्जर ,धर्मचंद सेवक,नरेश टेलर, भेरू लाल गुर्जर थे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी ।जहां अतिथियों का मन मोहा वही विद्यालय में कार्यक्रम के तहत विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में समय-समय पर सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी विद्यालय परिवार द्वारा मोमेंटो एवं ऊपरना पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हरमिंदर सिंह बराड़ द्वारा की गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत सम्मान अध्यापिका रजनी मीटीया, अध्यापक विशाल पालीवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। वही निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपजी की भाग में भी वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जहां पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं भामाशाहों का स्वागत सम्मान किया गया जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के स्थानीय प्रधानाचार्य रामलाल जाटव द्वारा की गई।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी