


विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: पालघर जिले के नालासोपारा
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित,तेरापंथ महिला मंडल नालासोपारा द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान की मासिक कार्यशाला का आयोजन नालासोपारा पश्चिम में किया गया। विशेष अतिथि राजन नाईक विधायक नालासोपारा महिला मंडल अध्यक्ष मानसी मेहता ने आमदार राजन नाईक साहब का स्वागत किया। एवं कैंसर जैसी बीमारी के मुख्य कारण प्लास्टिक और एल्युमीनियम फॉयल को रोकने की अपील की। अपने सूक्ष्म बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कैंसर जागरुकता अभियान को सफल बनाने की अपील की। आपके सुझाव को कोषाध्यक्ष ज्योति हिरण एवं प्रचार प्रसार मंत्री चंचल चौहान ने अपना वक्तव्य द्वारा प्रेषित किया।आप दोनों ने सारी वस्तुएं जो कैंसर के लिए हानिकारक_है। जैसे पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक बैग ,फ़ॉइल पेपर,अखबार आदि और उनके विकल्प जैसे कपड़े का बैग,पेपर बैग,मिट्टी के कूलड ,पुन: प्रयोग बोतलें ,पेपर ग्लास ,बटर पेपर आदि इनकी सुक्षम जानकरी दी.। राजन नायक ने बहनों द्वारा सुझाव पर गौर फरमाया और इस अभियान को साथ में पूरा करने का संकल्प लिया एवं महिला मंडल के इस अभियान की बहुत प्रशंसा की महिला मंडल मंत्री मती प्रवीणा खाब्या ने आभार व्यक्त किया। इस अभियान कों सफल बनाने मे सभी बहनों की सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा। सभी ने कैंसर जागरूकता हेतु नारे लगवाकर सभी कों जागरूक किया !