



विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई : कांदिवली तेरापंथ समाज गुरुदेव आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि कुलदीप कुमार स्वामी एवं मुकुल मुनि ने तेरापंथ भवन में प्रातः प्रवेश किया । ध्वजारोहण के पुनित अवसर पर आपने मंगलपाठ फरमाया | पहली बार कांदिवली के इस राज-भवन आगमन पर मुनि ने प्रेरणा देते हुए कहा। कि आज रविवार 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस है | आज के दिन हमारे देश में संविधान लागु हुआ है । इसका पुरे देशवासियों को गौरव है |हमारे तेरापंथ धर्मसंघ का संविधान – मर्यादा एवं अनुशासन जो महामना भिक्षु ने लिखा। और जिसे जयाचार्य ने महोत्सव का रूप दिया। आगामी 2 फरवरी को इस तेरापंथ भवन में मर्यादा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है1 इसमें सम्मिलित होने की प्रेरणा दी | मुनि मुकुल कुमार ने कथानक के माध्यम से श्रावकों को प्रेरणा देते हुए फ़रमाया कि कार्यक्रम का आयोजन गुणवत्ता के साथ हो रहा| श्रावकों की कुछ पाथेय मिले ऐसा लक्ष्य साधु साध्वियों का होना चाहिये | आगामी २ फरवरी २०२५ का मुंबई स्तरीय मर्यादा महोत्सव जो अपने आप में अनूठा होगा। सभी को जुड़ने की प्रेरणा दी। तथा जो नहीं जुड़ेंगे वो वंचित रहेंगे | कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुंबई सभा अध्यक्ष माणक धींग ने स्वागत वक्तव्य दिया | श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन की ओर से मंत्री प्यारचंदजी मेहता ने तथा सभा कांदिवली की और से अध्यक्ष ज्ञानमल। भंडारी, मलाड सभा की ओर से मंत्री सुरेश धोका, तेयुप कांदिवली से राकेश सिंघवी, तेयुप मलाड से जयंती ने अपने विचार रखे | महिला मंडल कांदिवली एवं मलाड की ओर से विभा श्रीश्रीमाल ने अपनी बात रखी।कार्यक्रम का संचालन मुंबई सभा के मंत्री दिनेशजी सुतरिया ने किया | अच्छी संख्या में श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति रही।