Friday, March 14, 2025

Epaper

महाप्रज्ञ” नाम से जुड़ा यह विद्यालय यूनिक बने

कालबादेवी से साध्वी प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा ने किया मंगल विहार

कालबादेवी महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में थे विराजित

               विकास धाकड़

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:महाप्रज्ञ” नाम से जुड़ा यह विद्यालय यूनिक बने
प्रो. साध्वी मंगलप्रज्ञा, महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल’, तेंरापंथ भवन में 27 दिवसीय कार्यकारी प्रवास के पश्चात् साध्वी मंगलप्रज्ञा ने अपनी सहवर्तिनी साध्वियों के साथ विहार किया,तेरापंथ समाज द्वारा आयोजित मंगल भावना समारोह में उपस्थित परिषद को उ‌द्बोधन प्रदान करते हुए। उन्होंने कहा- हम सबका प्रबल सौभाग्य रहा। हमें तेरापंथ जैसा यशस्वी, वर्चस्वी और तेजस्वी संघ प्राप्त हुआ। आचार्यो की सुदृढ़ परम्परा ने इस संघ रूपी वटवृक्ष को सींचा, संवारा आज यह संघ. एक गुरुनिष्ठ, आज्ञानिष्ठ, मर्यादा,अनुशासन से प्रख्यात बना हुआ है। साध्वी ने कहा इस भवन में चातुर्मास काल में मुनि कुलदीप कुमार एवं उनके सहयोगी मुनि मुकुल कुमार ने अध्यात्म की धारा बहाई, अथक श्रम से सफलतम चातुर्मास सम्पन्न किया। हमारा 27 दिवसीय प्रवास आनंदकारी रहा। साध्वी ने कहा भारत का यह एक मात्र स्कूल है। जहां चारित्रात्माओं का प्रवास होता रहता है। यह स्कूल भी, ”महाप्रज्ञ’ अभिधान से जुड़ा है। इसका गौरव और बढ़ना चाहिए। सबका ऐसा प्रयास हो यह विद्यालय उदाहरण बने। मंगल भावना समारोह में उपस्थित परिषद को साध्वी ने कहा- सभी संस्थाएं अपने दायित्व के प्रति सजग हैं । हमारे प्रवास का श्रावक परिवार ने लाभ उठाया है। सभी की संघ-संघपति के प्रति श्रद्धा भावना बढ़ती रहे। अध्यात्म विकास होता रहे। यही हमारी मंगलकामना है। महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउण्डेशन की ओर से किशनलाल डागलिया,तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश डागलिया, महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउण्डेशन अध्यक्ष कुन्दनमल धाकड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष गिरिश सिसोदिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा वनीता धाकड़ ने साध्वी श्रीजी के प्रति मंगलभाव प्रेषित की । महिला मंडल सदस्याओं ने समूह संगान किया। साध्वी सुदर्शन प्रभा, साध्वी अतुलयशा, साध्वी राजुल प्रभा, साध्वी चैतन्यप्रभा एवं साध्वी शौर्य प्रभा ने अपने भावों को सामूहिक संगान से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन तेरापंथ सभा मंत्री दिनेश धाकड़ ने काव्यशैली में किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी