जैनाचार्य रवि शेखर सूरीश्वर मसा के सानिध्य में भव्य आयोजन होगा





पा
पायल दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई : नाथद्वारा के खमनोर पंचायत स्थित गांवगुड़ा में भव्य आशापुरा मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जल्द भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस के लिए शनिवार को मीरारोड के नाकोडा भैरव मंदिर में गांवगुड़ा के मुंबई में निवासरत ग्राम वासियों ने आशापुर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु बैठक रखी गई। जिसमें सर्व सहमती से निर्णय लिया गया।की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन अप्रैल 19 से 23 जो पांच दिवसीय कार्य क्रम होगा। उस के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई ।जिसमे स्वागत सत्कार समिति, भोजन समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति , जलपान समिति, मेहमानों की व्यवस्था के लिए समिति , पार्किंग ,टेंट ओर मंच वह लाइटिंग के लिए समिति, साफ सफाई के लिए समिति,प्रमुख अतिथि नेताओं के लिए समितियों का गठन किया गया।इसमें मंदिर के प्रमुख मार्गदर्शक आशिर्वाद दाता जैनाचार्य रवि शेखर जी मसा जिनके सानिध्य में भव्य आयोजन हो रहा है । स्थानीय संत संतोषनाथ महाराज भी पधारेंगे। गांवगुड़ा के ग्राम वासियों के सहयोग से भव्य मंदिर भी बना हे। और प्राण प्रतिष्ठा भी भव्य होगी। पिछले 11 वर्षों से मंदिर निर्माण चल रहा था ।ओर उसको मूर्त रूप देने के लिए जैनाचार्य रवि शेखर सूरीश्वर मसा का बड़ा सानिध्य मिला । उस के कारण आज देश का पहला बड़ा मंदिर आशापुरा माताजी का राजस्थान के पाली जिले स्थित नाडोल में बना मुख्य मंदिर हैं । और नाडोल के बाद मेवाड़ में गांवगुड़ा आशापुरा मंदिर दूसरा होगा जिसकी भव्यता और डिजाइन नाडोल की तर्ज पर बना हे । और ये भी भव्य होगा ।ओर मंदिर तालाब के किनारे पर बना हे ।ओर मंदिर के साथ गार्डन धर्मशाला हॉल ओर बच्चों के खेल ने के साथ माताजी के भक्तों का दर्शन करने के साथ तालाब के किनारे गार्डन में घूमने वाले पर्यटन ओर माताजी के भक्त दोनों के लिए यह स्थल मेवाड़ का प्रमुख स्थल बनेगा। यह जानकारी हस्तीमल पामेचा ने दी। इस दौरान , अर्जुन सिंह राजपूत, कन्हैयालाल पामेचा,सुरेश पामेचा, रूप सिंह राजपूत, किशोर सिंह राजपूत, किशन सिंह राजपूत, मांगीलाल पामेचा ,चौथमल नानावटी,अंबालाल सिंघवी, शान्ति लाल पामेचा,अशोक पामेचा,सुंदर लाल सिंघवी,तुलसी सिंह ,जगत सिंह , हिरा सिंह पडियार देवी सिंहआदि के पार्श्व जैन ग्रुप , नागेश्वर मंडल ,वर्धमान मंडल , रत्नाकर मंडल ,महावीर मंडल ,कटनेश्वर महादेव मंडल, साथ मुंबई में निवासरत गांवगुड़ा के निवासी जैन समाज और राजपूत समाज जब उपस्थित हुए।