Friday, March 14, 2025

Epaper

राज्यपाल राधाकृष्णन और सीएम फडणवीस ने फहराया तिरंगा

                    कृपाशंकर दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई – महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। महाराष्ट्र में देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और झंडे को सलामी दी। इस दौरान राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा राज्य रिजर्व पुलिस बल और महाराष्ट्र पुलिस की प्लाटून ने झंडे को सलामी दी। राष्ट्रगान और राज्य गीत बजाया गया। वही, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इससे पहले फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई! आइए एकता और लोकतंत्र की भावना का जश्न मनाएं जो हमारे देश को मजबूत बनाती है। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्य सरकारी समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसमें सीएम फडणवीस समेत विभिन्न देशों के आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान परेड में कई झांकियां आकर्षण का केंद्र बने।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी