

राजसमंद: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जयपुर के आव्हान पर आज राजसमंद जिले के कर्मचारीयों ने जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र देकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की मांग की। महासंघ जिला महामंत्री रघुराज सिंह झाला ने बताया । कि जिला अध्यक्ष राजेश जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधि ने जिला कलक्टर को मांगपत्र देकर कर्मचारी को एक सेवा काल में चार एसीपी 8,16,24 व 32 पर दिलाने,।समय पर पदोन्नतिया करने। पटवारी ,ग्राम विकास अधिकारी ,मंत्रालयिक ,नर्सेज कर्मचारी ,पशु धन सहायक, पुलिस कांस्टेबल, वनरक्षक , जेल प्रहरी, सूचना सहायक, बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,महिला स्वास्थ्य दर्शिका,cho, पैरामेडीकल स्टाफ,इत्यादि सहित समस्त कार्यालय ओर फील्ड स्टाफ की न्युनतम ग्रेड पे 3600 करने,पदोन्नति के समान अवसर उपलब्ध कराने,निजीकरण को बंद किया जाना।संविदा प्रथा बंद करने,न्यूनतम वेतन 26000 करना,आउटसोर्स भर्तियां बंद करने, पटवारी के गिरदावरी एप में संशोधन करना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी ,साथीन, नरेगा कार्मिक,पंचायत शिक्षक,आंगनबाड़ी कुक हेल्पर को नियमित करना, वेतन विसंगति का निवारण करना, शारीरिक शिक्षकों के प्रत्येक विद्यालय में पद सृजित करना। शिक्षकों के जिनके स्थाईकरण बकाया है। स्थाई करना, पीएफआरडी अधिनियम को निरस्त करना, राज्य कर्मचारियों को 5300 करोड रुपए जीपीएफ खाते में जमा किया जाना कोरोना कल में फ्रिज महंगाई भत्ते के एरियऱ का नगद भुगतान किया जाना है।ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिको के मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता स्वीकृत किया जाना, सहायक कर्मचारी को एटीएस घोषित करते हुए न्यूनतम वेतन मे बढ़ोतरी किया जाना। वर्क चार्ज कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराया जाना, आरजीएचएस स्कीम के अंतर्गत की कटौतियों को बंद किया जाना। कक्षा 10 वीं 12 वीं बोर्ड शुल्क छात्रों के लिए माफ करना,पुलिस सेवा के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत करने ओर ड्यूटी समय निर्धारण करने, राज्य सरकार के कर्मचारी, अधीनस्थ सेवा के कर्मचारियों को 1 वर्ष में 15 CL से बढा कर 30 CL करना , होमगार्ड ओर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक इत्यादि को रेग्युलर ड्यूटी मिले। शीघ्र राज्य सरकार कार्यवाही करने की मांग रखी। साथ ही पटवारी ए एन एम सहित अन्य संघों के पदनाम परिवर्तन भी शीघ्र करने की मांग रखी। नर्सेज अध्यक्ष गायत्री वैष्णव ने बताया कि अधिकांश कार्यालयों में प्रतिनियुक्तिया करके कार्यालय कार्य करवाए जा रहे हैं। तथा मूल पद रिक्त पड़ रहते हैं । इससे बेरोजगारी भी बढ़ती है। और प्रतिनियुक्त कार्मिक के मूल पद का काम भी प्रभावित होता है। सबसे ज्यादा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। इसलिए सभी विभागों के कार्यालयों को रिक्त पद प्राथमिकता से भरे जावे।। इस अवसर पर कृषि विभाग भीलवाड़ा प्रांतीय उपाध्यक्ष लोभचंद लोहार वीडीओ संघ संभाग महामंत्री संतोष सिंह रावत कानूनगो संघ से केशुलाल गुर्जर सूचना प्रोद्योगिकी विभाग संघ जिला अध्यक्ष राजेश व्यास कृषि पर्यवेक्षक नाथद्वारा ब्लॉक अध्यक्ष शंभुलाल सीरवी, सहायक कृषि अधिकारी मथुरा लाल कुमावत वीडीओ संघ जिला कोषाध्यक्ष मनोहर मीणा खमनोर अध्यक्ष रामसिंह चौहान आमेट अध्यक्ष सुभाष मीणा नर्सेज राजसमंद ब्लॉक अध्यक्ष विमला सुथार ममता भीम से धीर सिंह योगेश कुमार देवगढ़ से सुनील शर्मा जयप्रकाश सिंह रमेश सालवी आमेट से प्रमोद दशोरा कुंभलगढ़ वीडीओ जिला प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह चारण कुलदीप मीणा विजयेन्द्र सिंह शेखावत जितेंद्र राव महावीर सिंह खीड़िया कमलदीप बैरवा सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कर्मचारियों ने मांग पत्र के समर्थन में शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली ओर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जोरदार नारेबाजी की।। सूचना प्रोद्योगिकी संघ जिला अध्यक्ष राजेश व्यास ने मांग पत्र पढ़ कर सुनाया।