प्रसिद्द भजन गायक जगदीश वैष्णव के मुखारबिंद से संगीतमय सत्यनारायण कथा
ठाकुरजी के मंदिर प्रांगण में हुई कथा



















कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द : ब्राह्मण टुकड़ा गांव के लक्ष्मी नारायण मन्दिर प्रांगण में संगीतमय सत्यनारायण कथा का आयोजन भगवान लाल दवे मांडावत परिवार द्वारा आयोजित की गई।जिसमे
सता नन्द पंडित का प्रसंग सुनाया जो अपनी तंग जिंदगी से हार कर जीवन लीला समाप्त करने जा रहा था। उसे देख भगवान नारायण ने गरीब पंडित जैसा रूप धर सतानन्द पंडित के पास जाकर उनका हाल चाल जाना और उनकी दसा देख पूछा तो सतानन्द पंडित ने जीवन के के संघर्ष का वर्णन किया ।ओर भिक्षा मांगने पर अब में असहज हो गया । और अब भिक्षा भी नहीं मिलती और उसी के कारण में आज जंगल में अपनी जान देने जा रहा हूं। इस पर भगवान सत्यनारायण जी जो पंडित के रूप में आए ने कहा उनको जीवन का लेखा जोखा कर्मों का फल भुगतना पड़ता हे ।ओर आप जीवन में कभी झूठ नहीं बोलना किसी के साथ धोखा ना करना ओर पूनम का व्रत रखना और भगवान सत्य नारायण की कथा का वाचन करना । इस पर पंडित के जीवन में परिवर्तन आया । और बाल गोपाल घर धन धान और दौलत मिली । उस के साथ राजा को पुत्र सेठ को पुत्री धन मिला और उसका पूरा प्रसंग सुनाया कथा में महिलाएं पुरुषों बच्चों भी खूब जुम्मे और नाचे और कथा के पांच अध्याय प्रसिद्द भजन गायक जगदीश वैष्णव के मुखारबिंद से पूर्ण किए ।कथा के साथ आरती का आयोजन हुआ ।भगवान लक्ष्मी नारायण मन्दिर और कथा स्थल पर भगवान सत्यनारायणजी की आरती की गई ।आयोजक भगवान लाल दवे मांडावत परिवार द्वारा सुंदर आयोजन हुआ।
इस दौरानहीरालाल,पालीवाल ब्राह्मण महासभा राजसमन्द चौखलाअध्यक्ष जगदीश पालीवाल,कैलाश दवे,
शंकरलाल मोरचना, भंवर लाल बा पीपरडा, शिवदत्त पिपरडा,शंकरलाल दवे धरती नमकीन सूरत,सोहनलाल दवे , गोपाल दवे, नन्दलाल दवे, जगदीश पालीवाल आमेट, तुलसी राम पालीवाल आमेट, कैलाश पालीवाल खटामला राजसमन्द चौखला उपाध्यक्ष, मांगीलाल मोरचना, पिंटू जोशी,,महेश बागोरा पिपरडा,पूर्व सरपंच खटामला भवानी शंकर पालीवाल, भेरूलाल दवे ,पन्नालाल पालीवाल खटामला,रूपलाल पालीवाल ,पुरूषोतम चारभुजा,किशन लाल पालीवाल,
खटामला,देवीलाल पालीवाल आदि के साथ सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।