
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा देसुरी की नाल में स्कूली बच्चों की मौत के साथ सैकड़ो मौतों का कब्र गाह बने देसूरी की नाल जहां पंजाब मोड़ हरामीनाला और हनुमान मन्दिर धूणी ये परमानेंट हादसों की जगह बंगे है। देर रात फिर हुआ हादसा पंजाब मोड पर बस पलटने से 30 यात्रियों के घायल होने और 2 यात्रियों की हालत गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी लगी है।आगे का अपडेट आते ही जानकारी डिजिटल डेस्क द्वारा दे दी जाएगी।