Friday, March 14, 2025

Epaper

साईकल पाकर खिल खिलाएं छात्राओं के चेहरे

अब बेटियों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा करेगी साइकिल से सवारी

                         पवन वैष्णव
              म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द :लावा सरदारगढ़ तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में कक्षा 9 वी मे अध्ययनरत छात्राएं भावना गुर्जर, सीमा सालवी, तारा सालवी जो की विद्यालय परिक्षेत्र से दो किलोमीटर दूर भगवानपुरा (दोवड़ा )से पढ़ने प्रतिदिन पैदल चलकर आती हैं।  मनीषा गुर्जर नया घर दोवड़ा जो विद्यालय से डेढ़ किलीमीटर दूर  कविता सालवी जो एक किलोमीटर दूर कुडियो का चौराहा (दोवड़ा )से   संगीता गुर्जर, हर्षिता शर्मा, कोमल सेन,निरमा गुर्जर, अंजु गुर्जर सहित 10 छात्राओं को राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल योजना के तहत वितरित की गई। वितरण समारोह में मुख्य अतिथि दोवड़ा सरपंच  रतन सिंह चारण, विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मण लाल गुर्जर, अतिविशिष्ट अतिथि गणेश लाल गुर्जर, बंशीलाल गुर्जर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य  सुरेश कुमार कुमावत ने की सभी लाभार्थी  बालिकाओं को साइकिल  वितरीत होने पर   सभी छात्राओं के चेहरे खिल  उठे और जिन छात्राओं को चलाना नहीं आता  वो भी  चलाना सीख सकेंगे।  इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच रतन सिंह चारण ने सभी छात्राओं को नियमित रूप से समय पर विद्यालय में आने तथा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर दोवड़ा विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही गई । साइकिल वितरण समारोह के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गुरप्रीत सिंह, स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाबचंद भील, शिवकरण खटीक, मालती माला, पूरण सिंह, लोकेश कुमार मीणा, पंचायत शिक्षक राकेश कुमार प्रजापत, किशन लाल रैगर, रानू सौदा, शारीरिक शिक्षक सन्तोष खंडेलवाल कनिष्ठ लिपिक पारस मल भील सहित  विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का इकालाई उपरणा तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी