Friday, March 14, 2025

Epaper

पुलवामा हमले में शहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा अनावरण दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के हाथों

बिनोल शाहिद नारायणलाल गुर्जर के गांव की सड़क सैकडो जगह टूटी

उप मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री का बिनोल दौरा

ग्रामीण देंगे सड़क ओर उपस्वास्थ्य केंद्र की करेंगे मांग 

             कृपाशंकर दवे

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी



राजसमन्द:बिनोल पुलवामा हमले  में शाहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण निमित भव्य कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन आज  14 फरवरी से प्रारंभ होगा । कल के आयोजन जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे जिनकी के साथ सांसद और कई विधायक अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे।प्रतिमा अनावरण के साथ सभा के संबोधन का भी आयोजन होगा ।ओर शहीद के गांव में उपस्वास्थ केंद्र और सड़क ओर पुलिस  बिट चौकी और की मांग रखी जाएगी।वही 2021में बनी सड़क जो 120 जगह पर टूट चुकी हे भ्रष्टाचार के कारण। मूर्ति अनावरण की तैयारिया जोर सौर से चल रही है।

आज भव्य रैली निकाली जाएगी जो सियाना वासनी जैतपुरा बिनोल पहुंचेगी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी