उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के हाथों
बिनोल शाहिद नारायणलाल गुर्जर के गांव की सड़क सैकडो जगह टूटी
उप मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री का बिनोल दौरा
ग्रामीण देंगे सड़क ओर उपस्वास्थ्य केंद्र की करेंगे मांग



कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:बिनोल पुलवामा हमले में शाहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण निमित भव्य कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन आज 14 फरवरी से प्रारंभ होगा । कल के आयोजन जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और विशिष्ठ अतिथि राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम होंगे जिनकी के साथ सांसद और कई विधायक अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे।प्रतिमा अनावरण के साथ सभा के संबोधन का भी आयोजन होगा ।ओर शहीद के गांव में उपस्वास्थ केंद्र और सड़क ओर पुलिस बिट चौकी और की मांग रखी जाएगी।वही 2021में बनी सड़क जो 120 जगह पर टूट चुकी हे भ्रष्टाचार के कारण। मूर्ति अनावरण की तैयारिया जोर सौर से चल रही है।
आज भव्य रैली निकाली जाएगी जो सियाना वासनी जैतपुरा बिनोल पहुंचेगी।