पांच साल की गारंटी वाली सड़क का डांबर हुआ मिट्टी

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: पुलवामा में मेवाड़ का लाल शाहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर का गांव बिनोल जो मुख्य सड़क साकरोदा से बिनोल तक 3किमी डबल 2021 में बनी थी।आज उस सड़क पर 150जगह टूटने के कारण उस पर पेच वर्क किया उसका
हॉल जान पुर्व सांसद और वर्तमान में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जिनके कार्यकाल में बनी वो भी दुखी होंगे सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही ओर घटिया सामग्री भ्रष्टाचार की भेंट सरकारी योजनाओं में फलफूल रहा हैं।ओर हाल ही में कुंभलगढ़ में बनी सड़क जागरूक नागरिकों के कारण भ्रष्टाचारी ठेकेदार जिसको कलेक्टर को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए था। उनको सड़क दुबारा बनानी पड़ी राजनेताओं के साथ नागरिकों की जागरूकता के कारण घटिया सामग्री से निर्माण बचाया जा सकता हे । मगर शहीद के गांव की सड़क का ये हॉल बन गया है।जहां शहीद स्मारक के उद्घाटन में मंत्रियों के आने के बाद शायद कलेक्टर SDM तहसीलदार सूद लेंगे।बाकी कभी अफसरों का दौरा नहीं होता मगर मंत्रियों के आने के कारण जरूर पगलिये अधिकारियों के गांव में पड़ेंगे।
मंत्रियों की नजर भी जरूर पड़ेगी सड़क पर धनौली बिनोल 1/4 किमी अधूरी सड़क उपस्वास्थ केंद्र ओर नालियों का बेहता पानी के लिए प्रबंध बिनोल वासियों की प्रमुख मांग हैं। शायद मंत्रियों का आशीर्वाद इस मौके पर मिलेगा शहीद के गांव वासियों को