Saturday, March 15, 2025

Epaper

श्री जांगिड़ ब्राह्मण मेवाड़ सेवा संस्थान मुंबई का विश्वकर्मा जयंती समारोह सम्पन्न

भामाशाह शंकर लाल कुलरिया ने भगवान विश्वकर्मा मंदिर के लिए 5 लाख 51 हजार का दिया सहयोग

होनहार विद्यार्थियों के साथ समाज सेवियों का हुआ सम्मान

समाज के विकास के लिए सभी ने मिलकर काम करने का लिया संकल्प

                  हीरालाल सुथार

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: श्री जांगिड़ ब्राह्मण मेवाड़ सेवा संस्थान मुंबई द्वारा जांगिड़ समाज के अराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजन अतिथि स्वागत सत्कार और होनहार विद्यार्थियों का सम्मान के साथ समाज के विकास पर सामूहिक प्रयास और राजस्थानी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । सर्व प्रथम भगवान विश्वकर्माजी की आरती वह पूजन किया। प्रमुख अतिथि उद्योगपति भामाशाह शंकरलाल कुलरिया (सुथार) एवं धर्मचंद कुलरिया (सुथार)
थे।इस दौरान उद्योगपति शंकरलाल कुलरिया ने नवीमुंबई सीबीडी में बन रहे भगवान विश्वकर्मा मंदिर के लिए 5 लाख 51 हजार का सहयोग दिया गया।जिस पर जांगिड़ ब्राह्मण समाज सेवा समिती मेवाड़ मुंबई के अध्यक्ष भंवरलाल सुथार मंत्री नारायणलाल मानपुरा, कोषाध्यक्ष जीतमल आदि ने दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।कार्यक्रम मीरा भाइंदर के विश्वकर्मा वाडी में आयोजित हुआ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी