डीजे के साथ सैकड़ो युवाओं ने तिरंगा लेकर यात्रा में लिया भाग
शाहिद की प्रतिमा हुईं स्थापित अनावरण होगा कल



























कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: बिनोल पुलवामा में शाहिद मेवाड़ के लाल सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा की शुक्रवार को स्थापना हुई।सुबह भव्य मूर्ति की तिरंगा यात्रा निकाली जो सियाणा केलवा पसुंद तासोल खटामला वागुंदडा वासनी होकर बिनोल बस स्टैंड स्थित भगवा ध्वज सर्कल पहुंची जहां स्कूली बालक बालिकाओं ने लाईन में खड़े होकर प्रतिमा रखी गाड़ी पर पुष्प वर्षा कर नमन किया।ओर स्कूल के कई अध्यापक भी बच्चों के साथ थे। वहां से शाहिद के मकान पर यात्रा पहुंची उसका तिलक लगा दीपक अगरबत्ती लगा पूजा अर्चना की।वही सीआरपीएफ बटालियन 118 के तीन जवान यादव के नेतृत्व में शाहिद के घर पहुंचे ।ओर उनकी तस्वीर को पुष्प अर्पित कर नमन किया उनके रूल के अनुसार ओर शाहिद की पत्नी बच्चों के साथ शाहिद की तस्वीर का फोटो खिंचाए। इस दौरान उपजिला प्रमुख सोहनीदेवी गुर्जर, सरपंच रामलाल गुर्जर ,
के साथ बीजेपी के प्रवासी नेता हीरालाल सुथार रामलाल गुर्जर, चंपालाल गुर्जर, पुखराज सोनी, विक्की पालीवाल,अमरसिंह , विक्की लाली देवी दवे ,हीरा दवे, के पालीवाल के साथ सैकड़ो बिनोल वासी उपस्थित हुऐ।उसके बाद शहीद स्मारक पर यात्रा पहुंची।जहां शाहिद की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना पंडित भेरूलाल दाधीच ने की ओर प्रतिमा स्थल पर स्थापित की अनावरण कल शनिवार को राजनीतिक सामाजिक धार्मिक क्षेत्र की हस्तियां शामिल होगी। वहीं राजस्थान के राज्यपाल राजस्थान सरकार में मंत्री ओर सांसद विधायक जिला प्रमुख उप जिला प्रमुख के साथ पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य प्रधान और सरपंच भी बड़ी सख्या में उपस्थित होंगे।