देशभक्ति गीतों को सजाया गायिका गुर्जर ने
अतिथियों कलाकारों का किया सम्मान









कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: बिनोल पुलवामा में शाहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा अनावरण निमित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी को भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रात्री को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमे प्रसिद्ध गायक गोकूल शर्मा वह गायिका कोमल गुर्जर ने भक्ति भजनों के साथ देश भक्ति के गीतों से विशाल जनसमूह जिसमे महिला पुरूष बच्चों आदि में शम्मा बंधाया।
देशभक्ति के गीतों को कोमल गुर्जर और भक्ती गीतों को गोकूल शर्मा ने खूब सजाया सवारियां सेठ चारभुजानाथ देवनारायण भगवान के भजनों पर खूब तालिया बटोरी कार्यक्रम में शहीद की वीरांगना और सुपुत्र मुकेश गुर्जर ,मामा चंपालाल गुर्जर शहिद के भाई और भानेज आदि ने अतिथियों कलाकारों का सम्मान सत्कार किया गया।जिसमे तहसीलदार कुंवारिया सीताराम कुंवारियां थाना अधिकारी उदयलाल उपजिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर,सरपंच रामलाल गुर्जर, प्रवीण गुर्जर ग्लोबल स्कूल,रामलाल वाडा,भेरूलाल पोखरना,गायक गोकूल शर्मा , गायिका कोमल गुर्जर, हीरा लाल सुथार,साज सज्जा बजाने वाले माइक फोटो वाले के साथ ही स्कूल के टीचर आदि का किया गया। भक्ती संध्या देर रात तक चली कुंवारियां थाना के थानेदार सहित पूरी टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही लोग 1 1/2 किमी निडर होकर भक्ति संध्या में भागलेकर गए । सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध पुलिस टीम द्वारा ओर युवा टीम का जल पान की व्यवस्था रही लाइट साउंड का भी काम जोरदार किया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिक पन्नालाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, कैलाश दवे, शांतीलाल मेवाड़ा नारायण मेवाड़ा, रामचंद्र पालीवाल, विक्की पालीवाल कपिल पालीवाल, सुंदरलाल डांगी चंदनमल डांगी पुखराज सोनी आदि के साथ सैकड़ों लोग वासनी देवरीखेड़ा मालाखेड़ा करणपुरिया भागल सोडेला साकरोदा भावा मादड़ी पनोतिया जैतपुरा दुलियाना कुंवारियां दोवड़ा दुमखेड़ा आदि से पहुंचे।