














कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: बिनोल गायत्री शक्ति पीठ राजसमन्द द्वारा कलश रथ यात्रा बिनोल पहुंची जहां पालीवाल ब्राह्मण समाज की महिलाएं कलश लेकर रथ के सामने स्वागत में पहुंची। जहां रथ यात्रा के साथ बिनोल वासी महिला पुरूष बच्चे साथ चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचे। जहां आरती की गई।प्रसाद वितरण किया गया।ओर गायत्री शक्ति पीठ के प्रवीण पालीवाल, भगवती पालीवाल,के साथ वरिष्ठ गायत्री परिवार के सदस्य उनका श्रीनाथ जी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया है। इस दौरान बिनोल वासी मांगीलाल पालीवाल, पन्नालाल पालीवाल, बाबूलाल दवे,मोहनलाल पालीवाल, अर्जुन लाल पालीवाल,रामचन्द्र दवे, देवीलाल पालीवाल, देवेन्द्र पालीवाल, कैलाश दवे, लक्ष्मीलाल पालीवाल,भंवर सिंह राठौड़, ग़ेरूलाल,
मोहनभेरूलाल पालीवाल झाला ,बाबूलाल शर्मा,गोपाल दवे, रामचन्द्र पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, विक्की पालीवाल कपिल पालीवाल, प्रवीण पालीवाल ,जगदीश पालीवाल मदन पालीवाल,लाली देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, चंदा देवी, सुशील देवी, भागू आमेट,माया देवी,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहें।