Friday, March 14, 2025

Epaper

,सुन्दरचा में लक्ष्मी नारायण भगवान और चारभुजानाथ का ऐतिहासिक मिलन हुआ

बैंड बाजे के साथ अगवानी में चारभुजानाथ सुन्दरचा से पहुंचे रामेश्वर महादेव चौराया

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के निर्माणाधीन जमनालालजी भवन का हुआ उद्घाटन

भवन में हुआ लक्ष्मी नारायणजी ओर ठाकुरजी का मिलन

जगह जगह हुआ भगवान लक्ष्मी नारायणजी का स्वागत

पालीवाल ब्राह्मण महासभा के नेतृत्व में भी हुआ भव्य स्वागत

ब्राह्मण समाज की महिलाएं पुरुषों के साथ युवाओं बच्चों का सैलाब उमड़ा सुन्दरचा में

                     कृपाशंकर दवे

            म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: सुंदरचा निवासी स्व सवलाल बागोरा की पौत्री ओर श्रीमती रतु देवी दिलीप शर्मा की सुपुत्री के विवाह समारोह के उपलक्ष्य में बड़ा भानुजा से स्व भामाशाह समाज सेवी RSS के स्वयंम सेवक रहे जमना लाल पालीवाल शोभादेवी पालीवाल की पुत्री के भगवान लक्ष्मी नारायण को पामना किए और मायरा उनकी धर्म पत्नी शोभादेवी पुत्र घनश्याम , चन्द्र शेखर,यश पुरोहित सुंदरचा लाए इस दौरान सुंदरचा भगवान चारभुजानाथ रामेश्वर महादेव चौराया बैंड बाजे गाजे के साथ सैकड़ो महिला पुरूष विप्रो के साथ गाते नाचते भगवान लक्ष्मी नारायणजी जो बड़ा भानुजा से थाट पाट डीजे के साथ सैकड़ो मोटर साइकिल वाहनों की रैली के साथ रास्ते भर में जगह जगह स्वागत सत्कार सम्मान के साथ सुंदरचा रामेश्वर महादेव चौराया पहुंचे ।जहां अगवानी चारभुजा नाथ सुन्दरचा ने की ओर वहां से बैंड डीजे सहित बाजे गाजे के साथ पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ के निर्माणाधीन जमनालाल जी भवन पहुंचे जहां आरती की गई । और भवन का उद्घाटन के साथ ही दोनों ठाकुरजी का ऐतिहासिक मिलन हुआ ।
मिलन के साथ भोग अरोगाया ओर आरती हुई।जहां हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के बंधु भगिनी पारंपरिक वेश भूषा पगड़ी जब्बा पायजामा और महिलाएं चुनडी पहन गीत गाती चल रही। स्व जमना लाल जी समाज भवन में प्रमुख अतिथि बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, राजसमन्द विधायक दीप्ति सिंघवी माहेश्वरी, एडिशनल कलेक्टर श्रीमती पालीवाल, बीजेपी राजसमन्द जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल पुर्व अध्यक्ष विरेंद्र पुरोहित जिनका समाज के भामाशाह चंद्रशेखर पुरोहित के हाथों सत्कार किया गया। समाज भवन में सहयोग करने वाले स्व जमना लाल जी के सुपुत्रों घनश्याम पुरोहित चंदशेखर पुरोहित यश पुरोहित वह शिवम् इंडस्ट्रीज के घायला तीरोंका निवासी नंदकिशोर पुरोहित वह श्रीनाथ मिल्क & मिल्क प्रोडेक्ट के उथनोल निवासी शंकरलाल जी जोशी पूर्णाशंकर जोशी ,सुरेश जोशी के साथ हीरालाल जोशी नांदोडा आमेट, धरती नमकीन सूरत ब्राह्मण टुकड़ा निवासी शंकरलाल दवे धरती नमकीन , उज्जैन पालीवाल समाज सहित निर्माणाधीन भवन के लाभार्थियों का समाज अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित द्वारा सत्कार किया गया। इसके बाद भवन से सुंदरचा के लिए दोनों ठाकुरजी गाजे बाजे सैकड़ो विप्रो के साथ सुन्दरचा पहुंचे जहां स्वागत आरती हुई ।ओर भानुजा से स्व भामाशाह समाज सेवी जमना लाल जी की धर्म पत्नी शोभादेवी ओर पुत्रों द्वारा लाए गए । पालीवाल ब्राह्मण समाज के इतिहास में पहला बड़ा करोड़ों का मायरा सुपुत्री रतु देवी और दिलीप शर्मा ने स्वागत किया ।और मायरा बेटी के साथ पूरे गांव की बहन बेटियों बहुओं की पहरावनी कराई गई।जो इतिहास बन गया। इस दौरान बारात पीपली से किशनलाल पुरोहित के सुपौत्र वह प्रकाश पुरोहित के भाई राकेश पुरोहित का पुत्र दूल्हा बन शादी करने पहुंचा। इस दौरान समाज के श्यामलाल जोशी दडवल,सुंदरलाल पालीवाल धायला, तुलसीराम बागोरा सुंदरचा,जगदीश पालीवाल सुन्दरचा, भगवानलाल दवे टुकड़ा , दुर्गाशंकर जोशी,जगदीश दवे टुकड़ा,लहरीलाल दवे टुकड़ा ,जगदीश बागोरा आमेट, बंशीलाल पालीवाल,धनराज पालीवाल आमेट चुन्नीलाल पालीवाल, चतुर्भुज पालीवाल जमना लाल बागोरा आमेट शांतिलाल आमेट जगदीश टपरावत ,तुलसीराम टपरावत धर्मनारायण पुरोहित,दिनेश पुरोहित,मदन दवी, रामू दवी, नरोत्तम पुरोहित,दिनेश जोशी ,भावेश जोशी ,गोपाल पालीवाल आमेट, हेमंत पालीवाल आमेट,रमेश बागोरा घायला,पूर्व आमेट बीजेपी अध्यक्ष राजेश बागोरा आमेट
गोपाल दवे,प्रकाश दवे , लक्ष्मी नारायण पालीवाल रामचन्द्र पालीवाल,प्रकाश पालीवाल,पालीवाल ब्राह्मण महासभा राजसमन्द की पूरी कार्यकारणी सहित हीरालाल टुकड़ा ,मोहन बागोरा ,कैलाश पालीवाल, रूपलाल पालीवाल, डॉ राजेश बागोरा ,तुसीराम जोशी,नंदलाल जोशी ,शंभु लाल जोशी,गोपीलाल जोशी , लक्ष्मीनारायण दवे, गोटूलाल पालीवाल बिनौले,लक्ष्मीलाल पालीवाल बागडोला,राजेश जोशी ग्राम सचिव संघ अध्यक्ष राजसमन्द, महेश बागोरा मुकेश पालीवाल ,जमना शंकर पालीवाल गिरीश पालीवाल नाथद्वारा आदि। के साथ सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित रहें।वह शादी बड़ी धूम धाम से सम्पन्न हुई।ठाकुरजी भी पहुंचे बड़ा भानुजा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी