विशाल बावा ने इस अवसर पर उन्हें रजाई, ऊपरना ओढ़ा फेंटा बांधकर प्रसाद प्रदान कर उनका समाधान किया
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेश प्रताप सिंह जी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, कैलाश पालीवाल आदि साथ रहे
नरेंद्र पालीवाल
राजस्थान टीवी म्हारो राजस्थान


राजसमंद :नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड एवं भारतीय जनता पार्टी की राजसमंद संसदीय सीट की प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड ने अपने इष्ट श्रीजी प्रभु के द्वार पहुंचकर श्रीजी प्रभु के चरणों में शीश नवाया एवं श्री विशाल बावा से लिया आशीर्वाद.गो.चि.105 विशाल ( भूपेश कुमार जी) बावा ने विश्वराज सिंह मेवाड़ एवं श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ का किया समाधान एवं दिया आशीर्वाद.
पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में दि.27/03/2024, बुधवार को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ एवं राजसमंद लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड ने राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रथम बार अपने इष्ट देव प्रभु श्रीनाथ जी के द्वार आकर श्रीजी प्रभु के श्री चरणों में शीश नवाया तथा श्रीजी प्रभु का आशीर्वाद लिया! तत्पश्चात विश्वराज सिंह मेवाड़ तथा श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने ध्वजा जी की छत पर जाकर श्री चक्रराज सुदर्शन भगवान के दंडवत की तथा आशीर्वाद लिया इस अवसर पर युवाचार्य गो.चि. 105 श्री विशाल ( भूपेश कुमार जी) बावा तथा श्रीमती दीक्षिता बहूजी से उन्होंने भेंट की तथा श्री विशाल बावा ने इस अवसर पर उन्हें रजाई, ऊपरना ओढ़ा कर एवं फेंटा बांधकर व प्रसाद प्रदान कर उनका समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया! श्री विश्वराज सिंह जी मेवाड़ एवं श्रीमती महिमा कुमारी जी मेवाड़ ने इस अवसर पर विशाल बावा से नगर एवं मंदिर विकास कार्यों पर भी चर्चा की और उनके सहयोग की अपेक्षा की! विशाल बावा ने उन्हें संपूर्ण क्षेत्र के पूर्ण विकास में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए पूर्ण आश्वस्त किया! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय,श्रीनाथ जी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित,कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेश प्रताप सिंह , भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, कैलाश पालीवाल एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे !