बैलगाड़ी ट्रैक्टर में हिंदू देवीदेवताओं की प्रतिमाओं के साथ सैकड़ो भक्त हुए शामिल
साधु संतों के भेष में खूब करतब दिखाए कलाकारों ने




पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट भव्य शोभा यात्रा का आयोजन नगर पालिका द्वारा आयोजित दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर श्री राम धर्मशाला से दोपहर तीन बजे बैलगाड़ी रथ और ट्रेक्टर में भगवान देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सज्जा धज्जा कर देश के नामी सनातन संस्कृति के विशेष संतो के भेष धारण कर करतब दिखाते सैकडो कलाकारों बैंड बाजे के साथ डीजे की धुन पर थिरकते सनातनियों के साथ शिव बारात निकली जो विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि 10 बजे के करीब वेवर महादेव मंदिर पहुंची । भारत में भगवान वेवर महादेव की छवि रथ पर बिराज मान कर चवर करते पुजारी वो विशेष रथ जिनपर वेवर महादेव की छवि विराजित वो साथ चलता रहा। इस भारत में राजनैतिक धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में कम करने वाले महानू भाव बड़ी संख्या में शामिल हुए।जहां पर मध्य रात्रि में शिव गौरी विवाह का आयोजन किया गया । इसी के साथ आज आयोजित होगा पवित्र शिव रात्रि का मेला यह जानकारी पंडित मोतीलाल महाराज ने दी