

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद. शहर के राजनगर में भिक्षु निलयम स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग को महाशिवरात्रि के अवसर पर फूलों श्रृंगार धराया गया। वही मंदिर विशेष विद्युत रोशनी करके सजाया गया। इस अवसर पर मंदिर में चार प्रहर की विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर में सुबह से देर रात तक भोले के भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा।