Friday, March 14, 2025

Epaper

1990 के कक्षा छात्र छात्राओं का मिलन 2025 के फरवरी में हुआ

कुछ नहीं मिलने से हुए दुखी कुछ को मिलने की खुशी      

               कृपाशंकर दवे

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई : बिनोल मुंबई मायानगरी के उप नगर घाटकोपर में राजस्थान के मेवाड़ स्थित पुलवामा में शहीद नारायण लाल गुर्जर के गांववासी बिनोल माध्यमिक विद्यालय 1990 के दौरान के 9th ओर 10th के युवा विद्यार्थियों रहे । जो अब प्रौढ़ अवस्था में 2025
के फरवरी माह के आखरी दिन 28/02/2025 जिनका मिलन हुआ। मिलने वाले बहुत खुश हुए और खुशियां मनाई खाए पिए और कुछ मिलने से वंचित रहे। उन्हें फोटो से तस्ली करनी पड़ी । वैसे तो फोटो देख सभी को बचपन याद आया होगा। ओर समय कैसे निकल गया । जिसने ये बेहद सुंदर आयोजन रखा। उन्हें सभी ने बधाई दी । और एक दूजे के हाल चाल जाने ओर परिवार गांव पर मशविरा हुआ।पूर्व क्लास मेट के सम्मेलन में शरीक होने वाले में विजय लक्ष्मी सोनी ,गुड़ी सोनी, चंद्रा बापना मीना बोहरा, मंजू रांका के साथ मुकेश कोठारी चंद्रेश भंडारी आदि प्रौढ़ युवा क्लास मेट सम्मेलन में उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि युवा साथीनो का बचपन का सर नेम अभी ना पढ़ा जाए वो शादी के बाद बदल गया है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी