


विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:मुंबई के उपनगर कांदिवली में विराजित युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि कुलदीप कुमार मुनि मुकुल कुमार तेरापंथ भवन कांदिवली से विहार कर मलाड स्थित क्षेत्रपाल बावजी मंदिर में पधारे। मुनि कुलदीप कुमार ने कहा कांदिवली मलाड आदि पूरा चोखला निष्ठावान समर्पित सेवाभावी क्षेत्र है। मुनि मुकुल कुमार ने कहा सभी कार्यकर्ता नई शक्ति नये जोश और नये उत्साह के साथ कार्य करते हुए संघ प्रभावना करें।
तेयुप कांदिवली अध्यक्ष ने मुनिद्वय की वन्दना करते हुए कहा कि आगामी चातुर्मास मालाड़-कांदिवली सहित पुरे चोखले को मिलकर ऐतिहासिक बनाना है । एवं मुनि से पुन: जल्दी पधारने का निवेदन किया। तेयुप मालाड़ मन्त्री नीरव बाबरिया ने विहार में पधारें सभी श्रावक श्राविकओं का आभार प्रकट किया। विहार में कांदिवली से रतनलाल सिंघवी, मुकेश कुमठ, राकेश सिंघवी, पंकज कच्छारा, राजु दुग्गड़, विनीत सिंघवी, रौनक कोठारी, भावेश चौरड़िया,राजकिरण बाफना, कांतिलाल बाफना, चिराग बाफना, विमल धाकड़, भगवतीलाल खाब्या, नवरतनमल सेठिया, बाबुलाल दुग्गड़, बिकास भुतोडिया, सौरभ दूधरिया, विनोद डागलिया, ऋषभ सेठिया मालाड़ से महेश मेहता, नीरव बाबरिया, सुदर्शन बान्ठिया, शान्ती धोका, लवेश राठौड़, हस्तीमल चौरड़िया, अनिल चौरड़िया, विकास बाफना, विनोद सोलंकी, मुकेश चौरड़िया, बसंतीलाल सहित श्रावकों एवं महिला मंडल की अनेक बहिनों ने भाग लिया।