
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:रेलमगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवासिया में प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार के सानिध्य में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी ।इस कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य मोती लाल सुथार ,प्रधानाचार्य भेरू लाल सरगरा ने समस्त विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रति सजग रहने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।विद्यालय स्तर से बच्चो को उपहार दिए और कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को स्नेह भोजन करवाया गया । इस अवसर पर कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय में होम थियेटर भेंट किया। जिस पर विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की ।इस अवसर पर स्टाफ साथी सम्पत लाल शर्मा,राकेश सिवर,बिहारी लाल खटीक,महेंद्र सिंह शेखावत,जितेंद्र सिंह ,सूर्य प्रकाश खाती, , दिनेश चंद्र पारीक,गोपाल लाल शर्मा ,लक्ष्मी गाडरी, वंदना शर्मा,मीना भलावत,मोनिका वैष्णव,मगनी देवी भील,प्रभु लाल भील,मेताबि देवी,न्यासा, सहित कक्षा 12 के समस्त विद्यार्थी सहित विद्यालय के समस्त बालक ,बालिकाएं उपस्थित थे ।जितेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।