Friday, March 14, 2025

Epaper

गुजरात और राजस्थान के बीच दूरी होगी कम

माही-अनास-जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

हैंगिंग ब्रिज दूरी को 4 घंटे से घटा कर आधे घंटे में कर देगा पूरी

                       रिया व्यास

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

उदयपुर:बांसवाड़ा से डूंगरपुर के बीच हैंगिंग ब्रिज का काम जल्द पूरा होने वाला है. हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.


हैंगिंग ब्रिज एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए महत्वपूर्ण साधन होगा. 2019 में माही-अनास-जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. अब जल्द निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.।हैंगिंग ब्रिज बनाने में 134 करोड़ रुपये की लागत आई है. बनाने में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. ब्रिज की कुल लंबाई 906 मीटर और चौड़ाई 1 मीटर है. गुजरात और राजस्थान के बीच ब्रिज दूरी को कम कर देगा. ब्रिज के बनने से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. डूंगरपुर के चिखली से बांसवाड़ा के आनंदपुरी पहुंचने में चार घंटे का समय लगता था. हैंगिंग ब्रिज बनने के बाद मात्र 30 मिनट में डूंगरपुर से बांसवाड़ा का सफर पूरा हो जाएगा.

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी